महिलाओ ने वर्षा हेतु इंद्र देवता को किया भजन कीर्तन से प्रसन्न करने का प्रयास
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मकरंदापुर गांव में सोमवार को कानपुर देहात जिले में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी तथा बारिश न होने के कारण इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए क्षेत्र की करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने गांव स्थित भोलेनाथ मंदिर परिसर में भांवरियां डालकर पूजा अर्चना की वहीं परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी महिलाओं द्वारा किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मकरंदापुर गांव में सोमवार को कानपुर देहात जिले में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी तथा बारिश न होने के कारण इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए क्षेत्र की करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने गांव स्थित भोलेनाथ मंदिर परिसर में भांवरियां डालकर पूजा अर्चना की वहीं परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी महिलाओं द्वारा किया गया।बताते चलें कि देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश का दौर जारी है वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश नहीं हो रही है कानपुर देहात जिले में भी बारिश न होने की वजह से किसानों को फसलों का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों पर सरकार मेहरबान, किचेन के बर्तन खरीदने के लिए बढ़ाई धनराशि
धान की बुवाई का समय है परंतु इस समय बारिश का टोटा है देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है वहां जनजीवन अस्त व्यस्त है परंतु उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश नहीं हो रही है यही कारण है कि इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं भिन्न भिन्न टोटके अपना रही है कहीं पर महिलाएं हल चला रहीं है तो कहीं दूसरा तरीका अपनाया जा रहा है इसी क्रम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मकरंदापुर गांव में सोमवार को करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने भोलेनाथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी महिलाओं द्वारा किया गया।इस मौके पर चंद्रमुखी सचान मुक्तेश्वरी सचान कालिंद्री सचान कमला सचान केशकली सुनीता रंजना सचान संगीता सुमन सचान शोभा सरोज सचान कृष्णा शारदा देवी सुधा राजकुमारी आदि महिलाएं भी मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.