कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत परिषदीय बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली     

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बीआरसी संदलपुर से खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में एक जागरूकता रैली निकाली गई। विशेष संचारी रोग अभियान के जनपदीय नोडल अनन्त त्रिवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

अमन यात्रा, संदलपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बीआरसी संदलपुर से खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में एक जागरूकता रैली निकाली गई। विशेष संचारी रोग अभियान के जनपदीय नोडल अनन्त त्रिवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली से पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय संदलपुर के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बच्चों के साथ संचारी रोगों के संबंध में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एआरपी गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि हमें देखना होगा हमारे घरों के आसपास कहीं भी साफ पानी एकत्रित ना हो विशेषकर किसी खाली बर्तन टायर या कूलर की टंकी में किसी तरह का पानी जमा ना होने पाए।

ये भी पढ़े-  संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपड़ी मे लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

मच्छरों से बचने के लिए हमेशा पूरी बांह की कमीज और पैण्ट पहने। एआरपी मोहम्मद शमी ने बताया कि व्यक्तिगत साफ-सफाई पर सभी बच्चों को ध्यान देना होगा बुखार होने पर बिना किसी देरी के नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें किसी भी प्रकार के बुखार को हल्के में ना लें। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 1 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया था।

ये भी पढ़े-  ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी,अच्छे लेखक एवं उच्च कोटि के दार्शनिक थे  : मानवेंद्र सिंह चौहान

विद्यालयों में भी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह अभियान जारी है बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगातार विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ बैठक कर उन्हें संचारी रोगों से बचने और क्या करें क्या ना करें के संबंध में जानकारी दी जा रही है आज की जागरूकता रैली का यही उद्देश्य है। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, राहुल कटियार, फरीद अहमद, मिथिलेश कुमारी, रीता शर्मा, संतोष कुमार, मीना कटियार, रोहित पाल, रवि, मोहम्मद नेहा आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button