मुनि याचना, ताड़का बध व नगर दर्शन लीला का हुआ सुंदर मंचन
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ समिति के तत्वाधान में बीते मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के दूसरे दिवस में दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मुनि याचना, ताड़का बध तथा नगर दर्शन लीला का सुंदर मंचन किया गया

- हास्य कलाकार के अभिनय ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर
अमन यात्रा,पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ समिति के तत्वाधान में बीते मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के दूसरे दिवस में दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मुनि याचना, ताड़का बध तथा नगर दर्शन लीला का सुंदर मंचन किया गया.
जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए वहीं हास्य कलाकार के अभिनय ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में बीते मंगलवार से चल रही रामलीला के दूसरे दिन गुरुवार को कलाकारों द्वारा मुनि याचना,ताड़का बध तथा नगर दर्शन लीला का सुंदर मंचन किया गया लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि।मुनि विश्वामित्र ने यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ के दरबार में पहुंचकर राम और लक्ष्मण को मांगा इस पर विश्वामित्र और महाराज दशरथ के बीच हुए भावनात्मक संवाद को सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए उसके बाद भगवान श्रीराम ने तड़का का संघार किया.
वहीं हास्य कलाकार की भूमिका में राकेश पांडेय ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।लीला में राम की भूमिका करन तिवारी ने लक्ष्मण की भूमिका बांदा के मनीष तिवारी ने ताड़का की भूमिका श्यामसुंदर पाण्डेय ने तथा ब्यास की भूमिका मुकेश द्विवेदी ने निभाई।इस मौके पर रामलीला समिति के योगेंद्रनाथ पाण्डेय,संतोष तिवारी,रामजी चतुर्वेदी, आशीष त्रिवेदी सोनल त्रिवेदी,रजोल,त्रिवेदी,राजनरायण कमल,कन्हैयालाल यादव,अमरनाथ सचान,ओमशंकर सचान,केशव शर्मा,मूलचंद्र सैनी,डॉक्टर मानसिंह बंगाली दीपक सेन,गोलू द्विवेदी,राजेश अवस्थी आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.