अरुण पाठक की लगातार तीसरी जीत पर लोगों ने मनाया जश्न बांटे लड्डू
शुक्रवार को मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में उन्नाव कानपुर स्नातक खंड से भाजपा के एमएलसी प्रत्यासी अरुण पाठक को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में उन्नाव कानपुर स्नातक खंड से भाजपा के एमएलसी प्रत्यासी अरुण पाठक को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी का इजहार किया गया।
ये भी पढ़े- कथावाचक ने श्रोताओं को गोवर्धन पर्वत की कथा विस्तार से सुनाई
शुक्रवार को बरौर कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव कानपुर स्नातक खंड के भाजपा के एमएलसी प्रत्यासी अरुण पाठक के लगातार तीसरी बार विजय हासिल होने पर एक जगह एकत्र होकर उन्हें बधाई दी उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 53185 मतों से हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी का इजहार किया वहीं मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान ने भाजपा प्रत्यासी अरुण पाठक को अपार समर्थन के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मंडल महामंत्री दीपक सेन,शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,रवीश सचान,राकेश बाबू,अभिषेक,पंकज सचान आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.