गौरीशंकर द्विवेदी पीजी महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के संस्थापक की पूर्ण स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गौरीशंकर द्विवेदी पीजी महाविद्यालय में किया गया।

- दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
- छात्रों ने बालीवाल, लम्बी कूद, खो खो, डिस्क फेंक, मेंढक चाल, रंगोली, बैट मिंटन व चम्मच नीबू आदि की प्रतियोगिताएं में किया प्रतिभाग
राहुल कुमार/झींझक। पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के संस्थापक की पूर्ण स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गौरीशंकर द्विवेदी पीजी महाविद्यालय में किया गया। आयोजन का शुभारंभ प्राचार्या डा. शैलजा मिश्रा के द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलन कर किया।
झींझक कस्बा स्थित गौरी शंकर द्विवेदी पीजी महाविद्यालय में संस्थापक डॉक्टर गिरिजाशंकर मिश्रा की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ हुआ। जिसमे महाविद्यालय के छात्रों ने बालीवाल, लम्बी कूद, खो खो, डिस्क फेंक, मेंढक चाल, रंगोली, बैट मिंटन व चम्मच नीबू आदि की प्रतियोगिताएं हुई। लम्बी कूद में प्रथम स्थान पाने वाले रितिक, द्वितीय स्थान पर शिवम व तृतीय पर राम जी रहे। ऊंची कूद प्रथम स्थान अनीश, द्वितीय स्थान मनीष व तृतीय स्थान पर शशांक रहे। दौड़ में प्रथम नीरज, द्वितीय मोहित व तृतीय अजय रहे। डिस्क फेंक प्रथम आमीर, द्वितीय अभिषेक कुमार व तृतीय राम जी कुमार रहे जबकि खो खो में टीम बी की सोनम तथा कबड्डी में टीम ए की ज्योति ने बाजी मारी। इस दौरान प्रतियोगिता का संचालन करने वाले अश्वनी द्विवेदी जबकि रेफरी राहुल दुबे, अराधना, राम दर्शनी, नेहा गुप्ता सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.