उत्तरप्रदेश

ग्रामीण विकास केबीनेट मंत्री ने समस्त प्रदेश के सीडीओ के संग की बैठक,दिए निर्देश

राज्य मंत्री ने कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी के इनोवेशन की जमकर तारीफ की

लखनऊ,अमन यात्रा : बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री एवं राज्य मंत्री की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के सभी सीडीओ की ग्राम विकास कार्यो की जिले वार समीक्षा ली तथा साथ साथ हर जनपद के विभिन्न कार्यो की प्रगति   भी सभी सीडीओ से पूछी जिसमे की कानपुर देहात की सीडीओ ने हर बिंदु पर बड़ी शिस्टाचार से बात रखी व आवास ,शौचालय, मनरेगा ,एनआरएलएम आदि की प्रगति अक्टूबर 2020 से अब तक कि  मंन्त्री जी सापेक्ष रखी व जिन बिंदुओं पर अक्टूबर 2020 के पहले से प्रगति  स्लो थी उन की प्रगति को और बेहतर करने के लिए बारी बारी से जबाब दिए और आगामी 15 दिनों में इन सभी की प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करने की बात कही व उसके अलावा मिशन शक्ति के तहत समूह की महिलाओं को विभिन्न तरह के रोजगार दिलाये जा रहे हैं.

उनके इनोवेशन को भी बताया इस बात को सुनकर माननीय मंत्री जी बहुत प्रभावित हुए उन्होनो इतनी बडी भीड़ में सीडीओ कानपुर देहात को खुले मंच पर आमंत्रित किया और उन्होनो पूरे प्रदेश के सीडीओ को अपने इनोवेशन जैसे सोलर लैम्प व सामुदायिक शौचालय का सोलराइजेन्शन जो समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है वह सभी को बताया मंन्त्री जी कानपुर देहात उदाहरण पूरे प्रदेश के सीडीओ को दिया और कहा कि सभी को इसी तरह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना चाहिए.

जिससे मुख्यमंत्री जी का मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल हो और महिलाएं आत्म निर्भर बने व जिलाधिकारी कानपुर देहात के सराहनीय सहयोग  और मार्गदर्शन से ये सब इनोवेशन हो रहे हैं उनकी भी प्रशंसा की व मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सौम्या पांडेय ने 2021 से 2022 जो कार्य किये जायेंगे उसके बारे में भी मंन्त्री जी को खुले मंच पर अवगत कराया।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button