कानपुर
कानपुर में कोचिंग से घर आ रही छात्रा को कार सवारों ने जबरन बैठाया, शोर मचाने पर रास्ते में फेंक कर भागे
सातवीं की छात्रा रविवार को कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही थी। छात्रा भी बैरी ढाल के पास पहुंची ही थी कि सामने से आए कार सवार तीन युवकों ने छात्रा को रोक लिया। इससे पहले की छात्रा को समझ पाती कार से उतरे युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
