चंदनामऊ गांव में अमृत सरोवर तालाब की खुदाई की शिकायत पर जायजा लेने पहुंचे सचिव
विकासखंड मलाशा के ग्राम पंचायत सिथरा खुर्द के मजरा चंदनामऊ गांव में डुबकी नाम का तालाब अमृत सरोवर चयनित होने के बाद चल रहे खुदाई के कार्य का जायजा पंचायत सचिव विपिन यादव,

पुखरायां,सरफराज अहमद। विकासखंड मलाशा के ग्राम पंचायत सिथरा खुर्द के मजरा चंदनामऊ गांव में डुबकी नाम का तालाब अमृत सरोवर चयनित होने के बाद चल रहे खुदाई के कार्य का जायजा पंचायत सचिव विपिन यादव ने तकनीकी सहायक के साथ ग्राम प्रधान की मौजूदगी में लिया खुदाई कार्य धीमी गति से चलते देख ग्राम प्रधान से बातचीत की तथा बारिश का समय देखते हुए अमृत सरोवर में खुदाई कार्य तेज करने के लिए ग्राम प्रधान से विस्तार से चर्चा की ग्राम प्रधान के द्वारा तालाब में कब्जा होने के कारण कार्य धीमा होने की बात बताई। बताते चलें कि विकासखंड मलासा के सिथरा खुर्द के मजरा चंदना मऊ गांव स्थित डुबकी नाम का तालाब सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत 22 मई को अमृत सरोवर के नाम से चयनित हुआ था तालाब की खुदाई कर तालाब का सुंदरीकरण कराया जाना था जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2400000 तय की गई थी जिसमें केवल करीब तीन लाख रुपए ही खर्च हुए हैं वहींं बारिश का समय नजदीक होने पर पंचायत सचिव विपिन यादव तकनीकी सहायक अरविंद कुमार के साथ चंदनामऊ पहुंचे और वही ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे खुदाई का कार्य धीमी गति का देख पंचायत सचिव विपिन यादव ने ग्राम प्रधान जीतेन्द्र कुमार से बातचीत कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा जिस पर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार के द्वारा तालाब में कब्जा होने की बात बताई जिस पर उन्हें तहसील में कब्जा हटवाने संबंधी प्रार्थना पत्र देने को पंचायत सचिव विपिन यादव ने कहा ताकि खुदाई कार्य में कोई भी बाधा ना आए वही तकनीकी सहायक अरविंद कुमार के द्वारा मजदूर बढ़ाने के लिए कहा गया ताकि खुदाई कार्य तेज हो सके जिस पर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार के द्वारा कार्य में तेजी लाने के लिए आश्वस्त किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.