कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गई।शिवली कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामचंद्र राजपूत अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे।इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।घटना करीब रात्रि 10.30 बजे कानपुर बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूरा मोड के पास हुई

- पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गई।शिवली कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामचंद्र राजपूत अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे।इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।घटना करीब रात्रि 10.30 बजे कानपुर बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूरा मोड के पास हुई।हादसे में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए शिवली सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मृतक रामचंद्र नयापुरवा गांव के रहने वाले थे।रामचंद्र की मौत की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी रामदेवी,मां रामबेटी पुत्र राजू और पुत्री रोशनी का रो रो कर बुरा हाल था।शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.