उत्तरप्रदेश
मेरठ : इंटर कॉलेज के गेट पर नौवीं के छात्र ने सहपाठी को मारी गोली, मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी वारताद सामने आई है। कक्षा नौ के छात्र ने अपने ही सहपाठी को गोली मार दी। गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इंटर कॉलेज के बाहर हड़कंप मच गया।

मेरठ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी वारताद सामने आई है। कक्षा नौ के छात्र ने अपने ही सहपाठी को गोली मार दी। गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इंटर कॉलेज के बाहर हड़कंप मच गया। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वारताद प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है। वारदात नवजीवन इंटर कॉलेज के गेट पर ही हुआ है। दोनों एनसीसी कैडेट होने के कारण रिजल्ट लेनें को पहुंचे थे। पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपित छात्र व उसके स्वजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।