कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी व विधायक ने राजकीय उ0 माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर का किया निरीक्षण, बोली- मानकानुसार कराएं कार्य

  जिलाधिकारी नेहा जैन व विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार द्वारा मंगलपुर स्थित राजकीय उ0 माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर, विकास खण्ड क्षेत्र झींझक का निरीक्षण किया गया।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी नेहा ने परौंख गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

अमन यात्रा, कानपुर देहात :  जिलाधिकारी नेहा जैन व विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार द्वारा मंगलपुर स्थित राजकीय उ0 माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर, विकास खण्ड क्षेत्र झींझक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गेट न होने, विद्यालय के बाहर गन्दगी पाये जाने के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी ली, इस पर बताया गया कि विद्यालय की बाउड्रीबाल तथा गेट लगाने का कार्य मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में किया जाना था, जिसमें बाउड्रीबाल का निर्माण तो करा दिया गया, किन्तु गेट का कार्य नही किया गया, ना ही बाउड्रीबाल की पुताई का कार्य किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य को शीघ्र-अतिशीघ्र विद्यालय में न केवल गेट लगवाया जाये बल्कि विद्यालय के आस-पास साफ-सफाई व जल भराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

विज्ञापन

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के गांव परौंख का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान वहां समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले सर्वोदय विद्यालय के लिए आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही वीरांगना झलकारीबाई इंटर कालेज परौंख के प्रधानाचार्य से विभिन्न विषयों पर वार्ता की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा वहीं पर निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर शालिनी उत्तम, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button