उत्तराखंड
मसूरी: ब्रेक फेल होने के बाद दुकान में जा घुसा बेकाबू ट्रक, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
मसूरी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. ब्रेक फेल होने के बाद एक ट्रक दुकान में घुस गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बाल-बाल बची क्लीनकर की जान
मसूरी के कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रक मसूरी से कैंपटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेक के ब्रेक फेल गए जिससे वो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दुकान में जा घुसा. ट्रक की टक्कर के कारण दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक छोटू खान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
मसूरी के कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रक मसूरी से कैंपटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेक के ब्रेक फेल गए जिससे वो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दुकान में जा घुसा. ट्रक की टक्कर के कारण दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक छोटू खान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक चालक बिहार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक क्लीनर संतोष बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.