सीडीओ सौम्या द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर दिलाई गई संविधान शपथ
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारी को शपथ दिलाई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारी को शपथ दिलाई।
मुख्य विकास अधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व संभ्रान्त नागरिकों को बताया कि 26 नवंबर 1949 को समिति के द्वारा संविधान लिखकर पूर्ण करने पर देश की संविधान सभा द्वारा संविधान को विधिवत रूप से स्वीकार किया गया था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को इस संविधान को देश में लागू किया गया था।
इसी के फलस्वरूप 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय संविधान दिवस को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार ही निष्पक्षता, ईमानदारी से अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्टभट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवकीनंदन लवानिया आदि विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.