यूपी में तीन महीने बाद एक दिन में मिले 33 कोरोना से संक्रमित, सबसे ज्यादा लखनऊ में 13 मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ रहा है। तीन महीने बाद शनिवार को कोरोना से संक्रमित 33 नए मरीज मिले। इससे पहले इतने रोगी 14 सितंबर को मिले थे। सबसे ज्यादा 13 रोगी लखनऊ में मिले हैं।

लखनऊ, अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ रहा है। तीन महीने बाद शनिवार को कोरोना से संक्रमित 33 नए मरीज मिले। इससे पहले इतने रोगी 14 सितंबर को मिले थे। सबसे ज्यादा 13 रोगी लखनऊ में मिले हैं। मुजफ्फरनगर में चार, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी तीन-तीन, प्रयागराज व रायबरेली में दो-दो और सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, जालौन व बागपत में एक-एक रोगी मिला है। वहीं आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस बढ़कर 189 हो गए हैं।
फिलहाल दूसरे राज्यों व विदेश से आ रहे जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। स्कूल व कालेजों में फोकस टेस्टिंग और बढ़ा दी गई है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1.89 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक करीब 9.05 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। प्रदेश में अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से अब तक 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।
कब कितने सक्रिय केस
- तारीख : सक्रिय केस
- 18 दिसंबर : 189
- 17 दिसंबर : 164
- 16 दिसंबर : 157
- 15 दिसंबर : 153
- 14 दिसंबर : 151
43 सैंपल की ओमिक्रोन जांच रिपोर्ट का इंतजार : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज बीते शुक्रवार को मिले थे। कुल 89 सैंपल अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 46 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 43 सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। राज्य सर्विलांस आफिसर डा. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.