कानपुर
कानपुर : एडवांस जीएसटी अधिसूचना से भड़के व्यापारी, बोले-जटिल प्रावधानों में उलझाने की साजिश
व्यापारी नेताओ ने कहा छोटे व्यापारी बिना बिक्री के एडवांस टैक्स जमा करने को बाध्य होंगे भले ही व्यापार चले या नहीं चले। विरोध प्रदर्शन करके केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में सौंपकर रोष जताया है।

कानपुर,अमन यात्रा । जनवरी 2021 से 35 फीसद एडवांस गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) वसूलने की अधिसूचना जारी होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय सौंपा है।