टीमों द्वारा जनपद में बीज बिक्री प्रतिष्ठानों पर संघन छापेमारी कर की गयी कार्यवाही
जनपद में विक्रय होने वाले फसल बीजो की गुणवत्ता सुनिष्चित करने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात के आदेश 211, दिनांक 21.06.2022 द्वारा कृषि विभाग व अन्य विभागो के अधिकारियों की 04 टीमें गठित कर जनपद में बीज बिक्री प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की कार्यवाही करायी गयी।

- तहसील मैथा एवं रसूलाबाद में 10 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारी कर 03 बीज नमूने परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जनपद में विक्रय होने वाले फसल बीजो की गुणवत्ता सुनिष्चित करने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात के आदेश 211, दिनांक 21.06.2022 द्वारा कृषि विभाग व अन्य विभागो के अधिकारियों की 04 टीमें गठित कर जनपद में बीज बिक्री प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की कार्यवाही करायी गयी।
टीम प्रथम उप कृषि निदेषक, कानपुर देहात एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा तहसील अकबरपुर में 10 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारी कर 11 बीज नमूने परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये। द्वितीय टीम भूमि संरक्षण अधिकारी/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-भोगनीपुर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा तहसील भोगनीपुर एवं सिकंदरा में 09 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारी कर 05 बीज नमूने परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये।
ये भी पढ़े – जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ की समीक्षा, दिये निर्देश
तृतीय टीम जिला कृषि रक्षा अधिकारी कानपुर देहात एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, कानपुर देहात द्वारा तहसील मैथा एवं रसूलाबाद में 10 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारी कर 03 बीज नमूने परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये। इसी प्रकार चतुर्थ टीम उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-अकबरपुर एवं पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा तहसील डेरापुर में 08 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारी कर 05 बीज नमूने परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये। छापेमारी के दौरान अभिलेख अपूर्ण पाये जाने के कारण 04 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 37 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 24 नमूने ग्रहित किये गये। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज विक्रेताओं को सचेत किया गया कि कृषको को निर्धारित मूल्यों पर उच्च गुणवत्ता एवं अच्छी प्रजाति के बीज ही विक्रय किये जाये।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.