शासन ने जारी किया नया फरमान, पढ़े पूरी डिटेल
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। सरकार नित नए आदेश जारी कर हर घर तिरंगा अभियान को उल्लास पूर्वक मनाए जाने के निर्देश दे रही है।

- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख स्थलों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट
- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों, मॉल्स, पार्क,शिक्षण संस्थानों में बनाना होगा सेल्फी प्वाइंट
- तिरंगा के साथ सेल्फी की फोटो भी करनी है अपलोड
कानपुर देहात, अमन यात्रा : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। सरकार नित नए आदेश जारी कर हर घर तिरंगा अभियान को उल्लास पूर्वक मनाए जाने के निर्देश दे रही है।
शासन के एक नए आदेश में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के आदेश सांस्कृतिक अनुभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने दिए हैं। कल 13 से 15 अगस्त के बीच आवासीय एवं गैर आवासीय स्थलों में तिरंगा फहराया जाना है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेने एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। विभिन्न माध्यमों से इसके लिए जागरूकता पैदा करने के अलावा शॉपिंग मॉल्स, मार्केट, स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, शहीद स्मारक, पुरातात्विक स्मारक, पार्क एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को कहा गया है।
लोगों से सेल्फी अपलोड कराने में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न नागरिक संगठनों के वालंटियर, खेल अनुदेशक से सहयोग लेने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए हैं।जनपद की प्रगति भी पोर्टल पर अपलोड किए गए झंडो एवं सेल्फी से ही आंकी जानी है। शासन से अचानक आए एक नए आदेश ने अफसरों की उलझन को और बढ़ा दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.