शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जनपद के 2 दिन के प्रवास पर आए राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय पुखरायां पहुंच कर संघ के पदाधिकारियों एवं अनुसांगिक संगठनों से औपचारिक वार्ता की।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद के 2 दिन के प्रवास पर आए राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय पुखरायां पहुंच कर संघ के पदाधिकारियों एवं अनुसांगिक संगठनों से औपचारिक वार्ता की। यहां राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद प्रभारी राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से मुलाकात करके उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली घार विकास खण्ड मलासा के शिक्षक राजेंद्र गुप्ता पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने के प्रकरण पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जल्द से जल्द शिक्षक की रिहाई की मांग की।
ये भी पढ़े- स्वस्थ आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर दिया जोर
प्रकरण के संबंध में मंत्री जी को विस्तार से बताते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से जनपद के शिक्षकों में रोष व्याप्त है शासन की विभिन्न योजनाओं को घर घर संपर्क कर वंचित वर्ग के बच्चों तक पहुंचाने का कार्य शिक्षक कर रहे हैं। इस प्रकार होने वाली कार्रवाईयां शिक्षकों का मनोबल गिराएंगी। जिस कारण वर्तमान में संचालित शासन की प्रमुख योजना स्कूल चलो अभियान में भी अपेक्षित प्रगति संभव नहीं होगी। राज्य मंत्री ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.