ढाबा संचालक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल ढाबा मालिक का होटल के ऊपर बने कमरे में फंदे पर शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे के गेट को काटकर अंदर घुसकर शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

- पुलिस ने लोहे के गेट को काटकर अंदर घुसकर शव को कब्जे में लिया ।
- फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है ।
अमन यात्रा, सिकन्दरा। कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल ढाबा मालिक का होटल के ऊपर बने कमरे में फंदे पर शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे के गेट को काटकर अंदर घुसकर शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे के किनारे बने मेवाती ढाबा का है। जहां पर ढाबे के ऊपर बने कमरे में ढाबा मालिक सोनू पुत्र स्व हरिशंकर 30 वर्ष का शव कमरे में लटका देखा गया।
ये भी पढ़े- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पेड़ में फंदा लगाकर जान दी
घटना की जानकारी तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे के लोहे के गेट को ग्राइंडर मशीन से काटकर कमरे के अंदर घुस के शव को कब्जे में लिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक ढाबा संचालक के परिजन बड़ा भाई मोनू और छोटा भाई मिथुन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि सोनू दूसरे नंबर का भाई है जिसकी शादी नहीं हुई थी और ढाबे पर रहकर ही ढाबे का संचालन करता था।
ये भी पढ़े- विद्यालय में रसोईयां अनुपस्थित मिली तथा साफ- सफाई की भी कमी, जताई नाराजगी
घटना को संदिग्ध देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पुलिस के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि ढाबा मालिक का शव कमरे में लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.