उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

छोटी सी परीक्षा करवाने में बेसिक शिक्षा विभाग के फूल रहे हैं हाथ पांव

कानपुर मंडल के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) अब 05 दिसंबर 2022 को होगा।

Story Highlights
  • अपरिहार्य कारणवश निपुण एसेसमेंट की परीक्षा हुई स्थगित
  • तीसरी बार बदली गई परीक्षा तिथि

लखनऊ/ कानपुर देहात।  कानपुर मंडल के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) अब 05 दिसंबर 2022 को होगा। वैसे यह परीक्षा आज होनी थी किंतु बेसिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को करवाए जाने के लिए पूर्णतय: तैयार नहीं हो पाया है इस परीक्षा की तिथि में लगातार तीन बार परिवर्तन किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि पहली बार प्रदेश में सरल ऐप के माध्यम से परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। ऐप के इस्तेमाल और ओएमआर शीट की स्कैनिंग में अध्यापकों को दिक्कत न आए इसके लिए विभाग ने तय किया है कि शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षाएं करवाई जायें।

इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि कक्षा एक से तीसरी तक के विद्यार्थियों का आंकलन निपुण लक्ष्य के आधार पर होगा और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का आंकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि में उच्च स्तर से परिवर्तन किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button