कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल
भोगनीपुर में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया।

- गुजरात से काम करके घर जा रहे थे रायबरेली के लोग
पुखरायां,अमन यात्रा : भोगनीपुर में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया
रायबरेली निवासी पाचं लोग कार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची, वैसे ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जाकर पलट गई। जिसके चलते मोइन खान निवासी बरबरिया जिला रायबरेली की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार सवार इजहार उद्दीन पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बरबेरिया, सोहेल खान पुत्र हवास खान निवासी बरबरिया, जावेद पुत्र मनफूल निवासी बरबरिया बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल माती रेफर कर दिया गया।
कार के परखच्चे उड़ गए
भोगनीपुर में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों व स्थानीय लोगो की मानें तो स्पीड अत्यधिक तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। गुजरात में काम करने के बाद यह घर वापस जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
इस सम्बन्ध में कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि घटना दर्दनाक है इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया है. अग्रिम करवाई प्रेषित है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.