सहायक अध्यापकों के तबादले पर नए सत्र से पहले निर्णय लें सचिव
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर देहात, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं चित्रकूट जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों के नया सत्र शुरू होने से पहले उनकी पसंद के जिले में तबादले की मांग में दाखिल याचिका पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को 6 सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

लखनऊ/कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर देहात, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं चित्रकूट जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों के नया सत्र शुरू होने से पहले उनकी पसंद के जिले में तबादले की मांग में दाखिल याचिका पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को 6 सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े- आंगनबाड़ी में अब शिक्षा पर फोकस, दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा-4 ट्रेनिंग लॉन्च
कोर्ट ने याचियों को प्रत्यावेदन देने और उसे सकारण निस्तारित करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह ने अनुभव सिंह तथा 263 सहायक अध्यापकों की याचिका पर दिया है। याची की ओर से कहा गया कि दिव्या गोस्वामी केस के फैसले के अनुसार याचियों को पसंद के जिले में स्थानांतरण की मांग का अधिकार है। इसलिए एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने से पहले तबादले पर विचार किया जाय।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.