अपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय संचार परिषद की ओर से विज्ञान जागरूकता मेला आयोजित

फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद कस्बे सम्पन्न विज्ञान जागरूकता मेले में छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामकृष्ण  मेमोरियल इंटर कॉलेज में विज्ञान जागरूकता मेला का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सहज रूप से प्रस्तुत करके विज्ञान लोकप्रिय कारण अभियान को आगे बढ़ने का कार्य किया

Story Highlights
  • अकबरपुर महाविद्यालय बना सहयोगी आयोजक
  • विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

सुशील त्रिवेदी। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद कस्बे सम्पन्न विज्ञान जागरूकता मेले में छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामकृष्ण  मेमोरियल इंटर कॉलेज में विज्ञान जागरूकता मेला का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सहज रूप से प्रस्तुत करके विज्ञान लोकप्रिय कारण अभियान को आगे बढ़ने का कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के पूर्व सलाहकार डॉ मनोज कुमार पटेरिया की उपस्थिति रही। उन्होंने अपने उद्बोधन द्वारा विज्ञान तकनीकी एवं नवाचार के विषय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा बताया कि छोटे सपने देखना अपराध है।

dbc1904f c52a 4a2d 9b83 43f09e04b11e

उद्यमिता एवं नवाचार हेतु लगन अभिरुचि एवं नवीन विचारों की आवश्यकता होती है। उन्होंने गौतम बुद्ध के काज एण्ड इफेक्ट सिद्धांत तथा आइंस्टीन वी थॉमसन अल्वा एडिसन आदि के उदाहरण द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास का प्रयास किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय विज्ञान लेखक संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ वी पी सिंह की उपस्थिति रही। उन्होंने विज्ञान जागरूकता मेला के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्बोधन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार के अवसरों पर चर्चा की।
लखनऊ से आए विज्ञान संचारक डॉक्टर अनूप चतुर्वेदी ने दैनिक जीवन में काम आने वाली वैज्ञानिक सूझबूझ पर प्रकाश डाला तथा बताया कि फास्ट फूड से बचें, नमक एवं चीनी का न्यूनतम प्रयोग करें जिससे हमारा स्वास्थ्य एवं आरोग्यता बनी रहे।

लखनऊ से आए विज्ञान संचारक राजकमल श्रीवास्तव ने विज्ञान के पीछे छिपे चमत्कार के विषय में मोहन प्रस्तुतिकरण दिया तथा बताया कि बिना जांचे परखे अथवा तरक्की की कसौटी पर कैसे बिन किसी भी बात पर भरोसा ना करें। ढोंगी बाबा एवं जादू टोना करने वालों से बचके रहना चाहिए। वे विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों की गलत व्याख्या करके लोगों को गुमराह करते हैं एवं उनका विभिन्न प्रकार से शोषण करते हैं। ख्यातिलब्ध विज्ञान संचारक एवं लोक कला विशेषज्ञ माया मिश्रा ने कठपुतली के माध्यम से विज्ञान संचार पर मोहक प्रस्तुतिकरण दिया तथा बताया कि कठपुतली दो वे कम्युनिकेशन करती है तथा संचार का एक सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामकृष्ण मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश दुबे ने अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए फर्रुखाबाद जनपद के संदर्भ में विज्ञान लोकप्रिय कारण के प्रयासों की चर्चा की।

उद्घाटन सत्र के पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक मंडल द्वारा चार्ट कलर पेंसिल रबर आदि आवश्यक सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई जिससे समान सुविधा में कार्य करने से मूल्यांकन पारदर्शिता के साथ किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा व्याख्यान के संबंध में प्रश्नोत्तर किये। सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक रावेन्द्र सिंह राठौर द्वारा विज्ञान जागरूकता मेला के अंतर्गत होने वाले विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। पूर्व में अतिथियों द्वारा विज्ञान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास मिश्रा ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा ब्याज अलंकरण एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल के सुबोध पाण्डेय ने किया।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading