कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पास्को एक्ट मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद कानपुर देहात की रूरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पास्को एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद कानपुर देहात की रूरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पास्को एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए कानपुर देहात पुलिस इस समय अलर्ट मूड में दिख रही है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कानपुर देहात पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध बहुत ही सख्त रुख नजर आ रहा है।

पुलिस चुनाव से पहले लगातार अपराधियों के धरपकड़ अभियान भी जुटी हुई है।जिसके चलते जनपद में अपराध करने वालों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की रूरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने पास्को एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ बंजारा डेरा निवासी मोनू को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गहोबा के पास नहरपुल पर दबोच लिया।

आरोपी के विरुद्ध बीते 7 अप्रैल को छेड़छाड़,जान से मारने की धमकी देने व पास्को एक्ट के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया था।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button