सीडीओ सौम्या ने प्राथमिक विद्यालय रमऊ का किया निरीक्षण, बच्चों संग जमीन पर बैठ बच्चों से दिखाया लाड
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने व कुशल अनुश्रवण करने हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा तहसील सिकंदरा के विकास खण्ड राजपुर के ग्राम रमऊ में विकास के सभी घटक जैसे विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था, पोषण वाटिका, स्वास्थ्य केंद्र, टीकाकरण, पुष्टाहार, एस0एच0जी0 समूह की आजीविका में वृद्धि, राशन वितरण, कुपोषण हटाओ अभियान, तालाब, अमृत सरोवर, विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण, सोलर लाइट, सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर एवं आवश्यक सुधार किए जाने हतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

- सीडीओ सौम्या द्वारा तहसील सिकंदरा के विकास खण्ड राजपुर के ग्राम रमऊ में विकास के सभी घटकों का किया गया निरीक्षण, दिए निर्देश
- पुस्तकालय कक्ष को परौख प्राथमिक विद्यालय की तर्ज पर प्रधानाध्यापक कराएं तैयार:मुख्य विकास अधिकारी
- आंगनवाड़ी कार्यकत्री बच्चों के टीकाकरण व पुष्टाहार वितरण को शत प्रतिशत कराएं पूर्ण:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने व कुशल अनुश्रवण करने हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा तहसील सिकंदरा के विकास खण्ड राजपुर के ग्राम रमऊ में विकास के सभी घटक जैसे विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था, पोषण वाटिका, स्वास्थ्य केंद्र, टीकाकरण, पुष्टाहार, एस0एच0जी0 समूह की आजीविका में वृद्धि, राशन वितरण, कुपोषण हटाओ अभियान, तालाब, अमृत सरोवर, विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण, सोलर लाइट, सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर एवं आवश्यक सुधार किए जाने हतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- हाथों में स्मार्टफोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
उन्होंने पंचायत घर, रमऊ में विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण जनता को मिलने वाले लाभके संबंध में चर्चा करते हुए फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत समीप ही बन रहे खेल मैदान के निर्माण का जायजा लिया। उन्होनें खेल मैदान में पूर्व से ही योगा, वॉलीबाल, ओपन जिम व बच्चों हेतु स्थल शीघ्र तैयार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नावनिर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र व आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन किया जिस हेतु कार्यदायी संस्था आर0ई0एस0 को ज़हीघ्र कार्य पूर्ण कर आंगनवाड़ी केंद्र पर पेंटिंग कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, रमऊ का भी निरीक्षण किया जिसमें पुस्तकालय कक्ष का निरीक्षण किया, जिसको परौख प्राथमिक विद्यालय की तर्ज पर तैयार करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए। उन्होंने कक्षा 5 में अध्यनरत छात्रा रमज़ा से कहानी सुनी व छात्र आर्यन से गणित के प्रश्न को बोर्ड पर कराया गया जिसके उपरान्त उन्होनें छात्र छात्राओं को सराहा व शिक्षक को निपुण भारत लक्ष्य के अनुरूप शिक्षण कार्य किये जाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 116 बच्चे पंजीकृत हैं व कुछ छात्र छात्राएं मौसम के दृष्टिगत अनुपस्थित हैं।
ये भी पढ़े- आधार ऑथेंटिकेशन में जनपद पिछड़ा, परिषदीय स्कूलों के कई बच्चों की फसेगी यूनिफॉर्म की धनराशि
उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण किया, मौके पर मिक्स सब्जी व चावल बनते पाए गए व आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के टीकाकरण व पुष्टाहार वितरण का जायजा लिया व शत प्रतिशत पोषाहार वितरण किये जाने के निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकत्री को दिए। तदोपरान्त उन्होनें नवनिर्माणाधीन अमृत तालाब पर संचालित कार्य का निरीक्षण किया व कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र अमृत सरोवर व वाटिका तैयार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें अमृत सरोवर पर बैठने की उचित व्यवस्था, विद्युत व इंटरलॉक की व्यवस्था किये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी राजपुर को दिए। उन्होंने प्लास्टिक संग्रहण केंद्र, देहाती मार्ट हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें ग्रामीणों की शिकायत पर अन्ना मवेशियों हेतु प्रथक से बाड़ा बनाकर संरक्षित कराये जाने के निर्देश संबंधित ग्राम सेक्रेटरी को दिए।
ये भी पढ़े- सेवा पखवाड़े के निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर जांच करवाई
उन्होंने जे0ई0 विद्युत को ग्राम में विद्युत तारों की व्यवस्था, व पोल रास्ते में से तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्होनें पंचायत भवन सभागार में समूह की महिलाओं से भूमि पर उनके साथ बैठकर वार्ता की व उनके उत्थान व ढ़ील से अधिक महिलाओं को समूह में जोड़े जाने व उनके लिए सखी शेड व मीटिंग हाल की व्यवस्था करने के निर्देश ग्राम प्रधान जमाल अहमद उर्फ राजू को दिए। इस दौरान मौके पर उपस्थित दिव्यांग बालिका अनीता पुत्री संतोष से वार्ता कर उसे तत्काल दिव्यांग पेंशन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, मोटोराइज्ड ट्राईसाईकल व अन्य लाभ दिलाये जाने के निर्देश ग्राम सेक्रेटरी को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पूनम गौतम, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा , उपायुक्त एन0आर0एल0एम, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.