उद्यमियों द्वारा साइन किए गए एमओयू को जमीनी हकीकत में किया जाए तब्दील: नेहा जैन
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगामी दिनों में जनपद कानपुर देहात में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगामी दिनों में जनपद कानपुर देहात में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जो उद्यमियों द्वारा एमओयू साइन किए गए हैं उनका जमीनी हकीकत में भी तब्दील किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसमें भूमि की उपलब्धता, एनओसी, लोन आदि कि जहां समस्या है उसका निस्तारण संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निस्तारण किया जाए। तदोपरांत श्रम बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने श्रमिकों का पंजीकरण अवश्य करा लें,
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, मुख अधिकारी केके पांडेय, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.