कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 124 मरीजों को मिला उत्तम उपचार

मलासा विकासखंड के देवीपुर सीएचसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग-अलग रोग से पीड़ित कुल 100 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।

पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सीएचसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग-अलग रोग से पीड़ित कुल 100 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।वहीं देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में 124 मरीजों को निशुल्क सलाह,उपचार व दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए।विकासखंड के देवीपुर सीएचसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जायेगा।बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 39 मरीजों का निशुल्क उपचार कर दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में 28 तथा जरसेन में 33 मरीजों का उपचार किया गया।

देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 124 मरीजों का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए।अत्यधिक शीत को देखते हुए उन्होंने लोगों को बीमारी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य में ही घर से बाहर निकलें।घर से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनें।गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करें।इस मौके पर डॉक्टर जया श्रीवास्तव, डॉक्टर कृतिका सोनी,डॉक्टर शशि, डॉक्टर सौरभ सचान,फार्मासिस्ट अनिल कुमार,सुधीर कुमार,त्रिलोकी नाथ,एलटी योगेंद्र सिंह,राम प्रताप,शिवम,फहीम,संजीव कुमार,प्रबुद्ध सेन,सुरेंद्र कुमार,संगिनी ललिता,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button