जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए अभी शिक्षकों को और करना होगा इंतजार
जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए इंतजार कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को एक बार फिर झटका लगा है।

लखनऊ / कानपुर देहात। जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए इंतजार कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को एक बार फिर झटका लगा है। जून में शुरू हुई प्रक्रिया के तहत शिक्षक जल्द तबादले की उम्मीद लगाए बैठे थे किंतु विभाग ने हाल ही में जारी एक आदेश में इसकी आवश्यक प्रक्रिया को 20 सितंबर तक पूरी करने को कहा है लेकिन कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार करने की बात कही है। विभाग ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया जून में शुरू की थी। पहले शिक्षकों से आवेदन लिए गए और फिर उनके वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया पूरी की गई। इस बीच काफी समय लगने से प्रक्रिया पिछड़ती गई और काफी समय निकल गया। अब हाल में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस प्रक्रिया के तहत 20752 शिक्षकों ने तबादले के लिए जोड़ा (पेयर) बनाने की कार्यवाही पूरी की है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि जिन शिक्षकों ने प्रक्रिया पूरी की है के रजिस्ट्रेशन पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बीएसए इसे डाउनलोड कर समिति के सामने रखकर आवश्यक कार्यवाही 20 सितंबर तक पूरी करें। तबादले के लिए अर्ह पाए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही 20 जनवरी को जारी शासनादेश के बिंदु 14 (6) के अनुसार की जाएगी। बतादें कि इस शासनादेश के बिंदु 14 (6) में कहा गया है कि स्थानांतरण आदेश / कार्यमुक्त आदेश गर्मी या जाड़े की छुट्टियों में जारी किए जायेंगे।
इस आदेश का शिक्षकों ने विरोध किया है। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि अंतर्जनपदी स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जानबूझकर देरी की जा रही है। जिनका स्थानांतरण हो गया है उनको कार्यभार ग्रहण करने के लिए चार महीने इंतजार करना पड़ेगा जबकि इस प्रक्रिया से शैक्षणिक गतिविधियों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है फिर भी बेवजह देरी की जा रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.