उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सिटिजन जर्नलिस्ट बनने के लिए सजगता और घटनाओं पर पैनी नजर रखना जरूरी – पत्रकारिता विभाग में नागरिक पत्रकारिता पर सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स शुरू
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में सिटीजन जर्नलिज्म विषय पर सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स की शुरूआत मंगलवार से हुयी। मोबाइल क्रान्ति के दौर में इंटरनेट मीडिया का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा, इसलिये समाज के नागरिक भी पत्रकार बनें, इसके लिये यह 30 घंटे का यह कोर्स शुरू किया गया है।

कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में सिटीजन जर्नलिज्म विषय पर सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स की शुरूआत मंगलवार से हुयी। मोबाइल क्रान्ति के दौर में इंटरनेट मीडिया का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा, इसलिये समाज के नागरिक भी पत्रकार बनें, इसके लिये यह 30 घंटे का यह कोर्स शुरू किया गया है।
उदघाटन सत्र में बोलते हुये वरिष्ठ स्तम्भकार व लेखक अवधेश गुप्ता ने कहा कि सिटिज़न जर्नलिस्ट बनने के लिए सजगता के साथ साथ अपने चारों ओर घटित होने वाली घटनाओं पैनी नजर भी होनी चाहिये। तत्काल सही जानकारी जुटाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करनी चाहिये। मोबाइल टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट करते रहना भी आवश्यक है।
कोर्स समन्वयक डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि वैल्यू एडेड के जरिये समाज के लोगों का मीडिया से जुड़ाव हो इसके लिये पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें विभिन्न मीडिया माध्यमों में लेखन, मोबाइल से फ़ोटो व वीडियो बनना और उसको एडिट करना, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, कोरा, यूट्यूब, वी-लॉग, ब्लॉग, स्पॉट, ईश्यू रिपोर्टिंग से संबंधित विषयों की जानकारी दी जायेगी।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र पांडेय, डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ ओमशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा, डॉ रश्मि गौतम, प्रेमकिशोर शुक्ला और सागर कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.