यूपी में इस बार भी फंसेगा बेसिक शिक्षा विभाग के टीचरों का तबादला
बेसिक शिक्षकों के अंतः जनपदीय म्यूचुअल तबादलों के लिए नीति जारी हो गई है लेकिन तबादलों के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों के अंतः जनपदीय म्यूचुअल तबादलों के लिए नीति जारी हो गई है लेकिन तबादलों के लिए लंबा इंतजार करना होगा। तबादला आदेश सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में ही जारी हो सकते हैं। अगर अभी तबादलों की प्रक्रिया शुरू भी कर दी जाए तो भी उसमें वक्त लगेगा।
तब तक सर्दियों की छुट्टियां बीत जाएंगी। शासनादेश के आदेश के अनुसार नई जगह जॉइनिंग और पुरानी जगह रिलीविंग गर्मियों या सर्दियों की छुट्टियों में ही हो सकती है। शासनादेश में यह कहीं नहीं कहा गया है कि प्रक्रिया भी छुट्टियों में ही शुरू होगी। मतलब यह कि पूरे साल में कभी भी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
ऐसे में अगर छुट्टियों से तीन-चार महीना पहले प्रक्रिया शुरू कर दी जाए तो साल में दो बार म्यूचुअल तबादले हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता। जब सर्दियों या गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली होती हैं उस समय प्रक्रिया शुरू की जाती है। इससे शिक्षकों के तबादले अगली छुट्टियों तक लटक जाते हैं। उन छुट्टियों में भी विलंब हुआ तो फिर उसके बाद वाली सर्दियों या गर्मियों का इंतजार करना होता है। इस तरह यह इंतजार एक-डेढ़ साल का भी हो जाता है।
तबादला प्रक्रिया में हैं कई दिक्कतें-
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के परस्पर तबादले में कई पेंच हैं। शहरी और ग्रामीण ब्लॉकों के लिए अलग-अलग मकान भत्ता (एचआरए) होने से शिक्षक मुख्यालय से दूर के ब्लॉकों में स्थानांतरण से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि दूर के ब्लॉकों में शिक्षकों की संख्या कम है वहीं एक बार सुदूर ब्लॉकों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की शहरी क्षेत्रों में वापसी नहीं हो पाती है। यही वजह है कि दूर ब्लॉक में एक बार तबादला या तैनाती पाने वाले शिक्षक मुख्यालय के पास नहीं पहुंच पाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग को इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा नहीं तो आने वाले समय में यह बड़ी समस्या बनेगी।
10 तक अपडेट होगा डाटा तो कब होंगे तबादले-
बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए 10 जनवरी तक शिक्षकों का डाटा अपडेट करने का निर्देश बीएसए को दिया है। ऐसे में शिक्षक यह कह रहे हैं कि अगर 10 जनवरी तक डाटा अपडेट होगा तो तबादला प्रक्रिया कब शुरू होगा और कब तक पूरी होगी क्योंकि जाड़े की छुट्टियां 14 जनवरी तक ही हैं। वहीं शिक्षकों ने जल्द तबादला प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.