तेज रफ्तार डंफर ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत
कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।यहां एक तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलरो को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा।जिसके चलते डंफर चालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई

पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।यहां एक तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलरो को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा।जिसके चलते डंफर चालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई।सूचना पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के राजपुर कस्बे में मंगलवार सुबह करीब छः बजे एक तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर राज गेस्ट हाउस के पास खड़ी बोलेरो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में जा घुसा।घटना में डंफर चालक कुलदीप सिंह परमार पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम विरोरा थाना पृथ्वीपुर जनपद निवाड़ी मध्य प्रदेश बुरी तरह घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.