कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अप्रैल से परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी रियल टाइम उपस्थिति दर्ज कराएंगे

सूबे के परिषदीय विद्यालयों में 12 रजिस्टरों का डिजिटाइजेशन किया जाना है। इससे शिक्षकों को जल्द ही रजिस्टरों से मुक्ति मिल जाएगी। इस बावत महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र लिखा है।

Story Highlights
  • बदलेगी हाजिरी की व्यवस्था, रजिस्टर होंगे ऑनलाइन, सभी जिलों के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से लागू होगी रियल टाइम उपस्थिति
  • सूबे के परिषदीय स्कूलों में 12 रजिस्टरों का होगा डिजिटाइजेशन, सभी बीएसए को तैयारी तेज करने का आदेश 

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सूबे के परिषदीय विद्यालयों में 12 रजिस्टरों का डिजिटाइजेशन किया जाना है। इससे शिक्षकों को जल्द ही रजिस्टरों से मुक्ति मिल जाएगी। इस बावत महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र लिखा है। रजिस्टरों के रखरखाव के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। आदेश के बाद से विद्यालयों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वर्तमान में विद्यालयों में प्रयुक्त की जा रही भौतिक पंजिकाओं के अनुरूप ही रजिस्टरों का डिजिटल प्रारूप तैयार किया जाना है।

 

इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिए हैं। एक अप्रैल से जिले में भी परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी रियल टाइम उपस्थिति दर्ज कराएंगे। शिक्षकों को 15 मिनट और छात्रों को एक घंटे का समय उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिया जाएगा। वहीं रजिस्टर ऑनलाइन किए जाएंगे। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ने बताया कि माध्याह्न भोजन, पुस्तकालय खेलकूद, बालगणना, पत्र व्यवहार, निरीक्षण, बैठक, आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका के अलावा स्टॉक, समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण, कक्षावार उपस्थिति और प्रवेश समेत 12 पंजिकाओं का डिजिटिलीकरण किया जाएगा।

 

इससे परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। हालांकि प्रदेश के सात जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लागू करने के बाद शिक्षकों ने विरोध किया था। अब इसे नए सत्र से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके लिए जिले में भी टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। प्रेरणा एप के जरिये व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए परियोजना कार्यालय से अहम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नए शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावी होगी।

मध्याह्न भोजन और विद्यार्थियों के लिए भी समय निर्धारित-

परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8:00 से नौ बजे विद्यार्थी की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन के लिए 12:00 बजे का समय दिया गया है। एक अक्तूबर से 31 मार्च के बीच नौ से दस बजे के बीच छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। डेढ़ बजे के बीच मध्याहन भोजन की सूचनाएं अपडेट करनी होंगी।

पंजिका ऑनलाइन के साथ दर्ज होगी उपस्थिति-

शासन के निर्देश पर सभी पंजिका ऑनलाइन की जाएंगी। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इससे परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के साथ ही सरकारी योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। इससे पूरी तरह से लागू कराया जा रहा है।

हाजिरी दर्ज कराने के लिए 15 मिनट मिलेगा समय-

अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7:45 से 8:00 बजे आने और दोपहर 2:15 से 2:30 बजे जाने की उपस्थिति दर्ज करानी होगी। एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 8:45 से 9:00 बजे आने और दोपहर 3:15 से 3:30 बजे जाने की उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके बाद विद्यालय आने पर गैरहाजिर माने जाएंगे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button