उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सांस्कृतिक नाटक के माध्यम से गर्ल आइकन लीडरो ने माहवारी के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर मिलन फाउंडेशन के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आधारपुर विकास खण्ड विजयीपुर में गिरजा देवी इंटर कॉलेज कक्षा की गर्ल आइकन लीडर सपना पाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

विवेक सिंह,फतेहपुर।  फतेहपुर मिलन फाउंडेशन के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आधारपुर विकास खण्ड विजयीपुर में गिरजा देवी इंटर कॉलेज कक्षा की गर्ल आइकन लीडर सपना पाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें माहवारी के समय होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में नाटक के माध्यम से सुरक्षा, सावधानी व साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत आधारपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए गर्ल आइकन लीडर सपना पाल ने बताया कि नाटक कार्यक्रम में इन्द्र पाल,राजकुमार, राहुल,आदर्श,शिवा आदि छात्रों व वन्दना,जानवी,शालनी,सोनी,काजल,दिब्या आदि छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया।वही ग्राम प्रधान ने बच्चों को पुरस्कृत कर आशिर्वाद प्राप्त किया।

विज्ञापन

इसी प्रकार से गर्ल आइकन लीडर कमला बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा  गौतम पुत्री फूलचंद्र की अध्यक्षता में नाटक व सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। और जागरूक करते हुए गर्ल आइकन लीडर गौतम पुत्री फूलचंद्र ने शिक्षा के महत्व को संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अवगत करते हुए बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़े गा। और इन्होंने बताया कि छात्रों में इन्द्र पाल, राजकुमार, राहुल आदर्श शिवा व छात्राओं में संजना,आरती,प्रियंका,रेशमा,रिया, मुस्कान आदि ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शुक्ला, ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत,कोटेदारनरेश,सहायिका अध्यापिका गीता देवी,नीशा सिंह, प्रियंका गौतम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button