कानपुर
Double Murder Case: दोस्त को बचाने में रवि ने गंवाई अपनी जान, दो साल में उजड़ा आरती का सुहाग
कानपुर के नवाबगंज के उजियारीपुरवा गांव में देर रात वर्चस्व की जंग में दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। दोनों की मौत से घर में मातम पसरा है और घर वालों का हाल बेहाल हो रहा है। इकलौता कमाने वाला चले जाने से परिवार में कोहराम मचा है।
