उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को जारी करेगा यूनीक आईडी कोड

बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड/अन्य बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड/अन्य बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया गया है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन और रजिस्ट्रेशन प्रेरणा पोर्टल पर किया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित सभी छात्रों को एक यूनिक नंबर दिया गया है, इसी को यूनिक आईडी कोड कहते हैं।बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को जो यूनिक आइडी नंबर दिया है उसमे उनका संपूर्ण विवरण है। इस आइडी नंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराकर ड्राप आउट विद्यार्थियों की पहचान भी की जा सकेगी। कक्षा 9 में फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी, ड्राप आउट दर में कमी लाई जा सकेगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को उनके संपूर्ण विवरण वाला यूनिक आइडी नंबर जारी कर दिया है। इस आइडी नंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा जिससे ड्राप आउट छात्रा की पहचान की जा सके।आठवीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा देने का लक्ष्य है। इसके लिए कक्षा आठ उत्तीर्ण एवं कक्षा नौ में प्रवेश के लिए सभी छात्र-छात्राओं का विवरण प्रति वर्ष तैयार किया जा रहा है। इससे छात्रों को अग्रेतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं ड्राप आउट दर में कमी लाई जा सकेगी।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button