देवराहट : अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को किया खंडित, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
देवराहट थाना क्षेत्र के कलुआताला गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव की दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध मंदिर की मूर्तियों को तोड़फोड़ करने तथा अशांति फैलाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। देवराहट थाना क्षेत्र के कलुआताला गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव की दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध मंदिर की मूर्तियों को तोड़फोड़ करने तथा अशांति फैलाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
थाना क्षेत्र के कलुआताला निवासी राम सनेही पुत्र देवी दयाल ने शुक्रवार को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए थाना पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की शाम करीब छः बजे के आसपास गांव की एक महिला द्वारा मंदिर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई।जिसके चलते काल भैरव की मूर्ति खंडित हो गई।वहीं कुछ मूर्तियों में दरारें आ गई है।
इस दौरान गांव की एक महिला समेत तीन लोगों ने मूर्तियों के तोड़फोड़ में महिला का सहयोग किया। उक्त लोग पिछले कुछ दिनों से लगातार सुबह शाम पूजा पाठ के समय दूसरे पक्ष को गाली गलौज करते आ रहे हैं।जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है।थाना अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।