पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण
मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री कानपुर श्री धर्मपाल सिंह ने वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा एल0एन0 फारेस्ट परिसर, दीनदयाल नगर, कानपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रतिभाग करते हुये वृक्षारोपण किया।

कानपुर,अमन यात्रा : मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री कानपुर श्री धर्मपाल सिंह ने वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा एल0एन0 फारेस्ट परिसर, दीनदयाल नगर, कानपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रतिभाग करते हुये वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मा0 सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सलिल विश्नोई, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, मुख्य वन संरक्षक श्री के0के0 सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री अरविंद कुमार यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी व जुगल देवी शिशु व विद्या मंदिर के विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी ने नगर निगम द्वारा गैस प्लांट परिसर, सरायमीता, कानपुर नगर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा वृक्षारोपण किया। नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के अंतर्गत वन महोत्सव का आयोजन करते हुए सरायमीता, पनकी स्थित खुले स्थल पर मियावाकी पद्धति से वृहद वृक्षारोपण करते हुए 40000 पौधे रोपित कराए गए। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे यथा-पीपल, बरगद, पिलखन, जामुन, आम, अमरूद, आंवला, मौलश्री, अशोक, कदम आदि पौधों को रोपण कर नगर वन का विकास किया गया। इस अवसर पर मा0 महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 सहित उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.