बच्चों के मानसिक विकास का साधन है बाल मेलाः विनोद कटियार
रथम प्रधानमन्त्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस (बाल दिवस) के अवसर पर एषियन पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी- अपनी दुकानों के स्टॉल लगाए।

रामसेवक वर्मा , पुखरायां। प्रथम प्रधानमन्त्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस (बाल दिवस) के अवसर पर एषियन पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी- अपनी दुकानों के स्टॉल लगाए। बाल मेला का उद्घाटन भोगनीपुर के पूर्व विधायक विनोद कटियार ने किया। इसके बाद मेले में आए बच्चों और अभिवावकां ने जमकर खरीददारी की। इस बाल मेला में लगाया गया मिक्की हाऊस बच्चों के बहुत अधिक आकर्षण का केन्द्र रहा।
इस अवसर पर बच्चों एवं अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं भोगनीपुर के पूर्व विधायक विनोद कटियार ने कहा कि आज के परिवेष में बच्चों की जो जीवनषैली है उसमें बाल मेलों की अहम भूमिका है। इनसे बच्चों, छात्र एवं छात्राओं का जहां मनोरंजन होता है वहीं उनका मानसिक विकास भी होता है। बाल मेले में अभिवावकों एवं अतिथियों के स्वागत में छात्र एवं छात्राओं ने आकर्षक रंगोली भी सजाई।
इस मोके पर एषियन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अभिलाष श्रीवास्तव, के. के. सिंह, राम सेवक वर्मा, आदित्य त्रिपाठी, अवध तिवारी, आदित्य साहू, विकास सरकार, अभय त्रिपाठी, प्रीति सचान, कामिनी सचान, सुलोचना, गीता सचान, रियंका, प्रतिमा, ज्योति, आस्था, रुचि सचान, रिया, पूजा, मानसी आदि मोजूद रहे। इसी तरह नगर के राजरानी दुलीचन्द्र इन्टर कालेज और सरस्वती बाल मन्दिर में भी बाल मेला का आयोजन किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.