हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने देवीपुर चौराहा में चलाया सफाई अभियान
हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा देवीपुर चौराहा में चलाया गया सफाई अभियान। मालूम हो कि देवीपुर ब्रिज पर चारों तरफ फैली गंदगी को हाईवे के कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर साफ व स्वच्छ बनाया गया.

विमल गुप्ता, मलासा कानपुर देहात। हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा देवीपुर चौराहा में चलाया गया सफाई अभियान। मालूम हो कि देवीपुर ब्रिज पर चारों तरफ फैली गंदगी को हाईवे के कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर साफ व स्वच्छ बनाया गया देवीपुर ब्रिज के पास रहने वाले लोगो द्वारा चारों तरफ फुटयपाथ पर गंदगी फैलाई गयी थी जिसे आज हाईवे के कर्मचारियों के द्वारा हटाकर साफ सुथरा किया गया। इस दौरान हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीकी की उपस्थिति में उनकी टीम की देखरेख में अन्य कर्मचारियों द्वारा देवीपुर ब्रिज के चारों ओर सफाई का कार्य सही तरीके से किया गया।
जिससे देवीपुर ब्रिज की सुन्दरता बढ़ गई है । हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीकी ने बताया कि कई बार ग्रमीणों को मना किया गया कि ब्रिज के फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही गन्दगी फैलायें जो लोग अभी भी नहीं मानते हैं तो ऐसे लोगों पर अब प्रशासन द्वारा कार्यवाही कराई जायेगी ताकि देवीपुर ब्रिज को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.