प्रत्येक सोमवार को नगर पालिका सभागार में होगी जनसुनवाई
नगर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नगर पालिका सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जालौन(उरई)। नगर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नगर पालिका सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को हुई जनसुनवाई में 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। नगर पालिका ईओ डीडी सिंह ने बताया कि नगर में किसी भी तरह की समस्या के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यदि किसी को कोई समस्या है तो उसके तत्काल निस्तारण के लिए नगर पालिका सभागार में प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्वरित निस्तारण करा दिया जाएगा। यदि किसी वजह से समस्या का तुरंत निस्तारण नहीं होता है तो तीन दिवस के अंदर समस्या का समाधान कर शिकायतकर्ता को निस्तारण के संबंध में अवगत कराया जाएगा। सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित हुई जनसुनवाई में 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से स्ट्रीट लाइट से संबंधित 7 समस्यायों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एक समस्या हैंडपंप के खराब होने को लेकर आई थी।
उसे भी तीन दिन में ठीक करा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नगर पालिका में वर्टिकल गार्डन की स्थापना की गई है। वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए नगर के डिवाइडरों पर प्लांटेशन कराया जा रहा है। बताया कि सुंदरीकरण के लिए डिवाइडरों पर स्थित बिजली के पोलों पर तिरंगा एलईडी लगवाया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य को भी शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.