हेडमास्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर सीसीएल करा लिया स्वीकृत
सरवनखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय प्रथम गजनेर में तैनात एक महिला सहायक अध्यापिका ने प्रधानाध्यापक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर सीसीएल अवकाश ले लिया, जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को हुई तो उन्होंने फर्जी दस्तखत व मोहर लगाकर छुट्टी पर जाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करने की बात कही है।

सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। सरवनखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय प्रथम गजनेर में तैनात एक महिला सहायक अध्यापिका ने प्रधानाध्यापक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर सीसीएल अवकाश ले लिया, जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को हुई तो उन्होंने फर्जी दस्तखत व मोहर लगाकर छुट्टी पर जाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करने की बात कही है।
बताते चलें कि यह मामला सरवनखेड़ा ब्लॉक के गजनेर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात सहायक अध्यापिका वर्षा वर्मा का है, उन्होंने 15 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक के लिए सीसीएल अवकाश ले रखा है। सीसीएल अवकाश के लिए जिस प्रत्यावेदन को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है उसमें प्रधानाअध्यापक की स्वीकृति अनिवार्य होती है। सहायक अध्यापिका ने बिना उनकी स्वीकृति लिए अपने हाथ से विद्यालय की मुहर व उनके हस्ताक्षर बनाकर छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया उनकी छुट्टी भी पास हो गई और वह छुट्टी पर चलीं गईं जब इसकी जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका करिश्मा सचान को हुई तो उन्होंने सहायक अध्यापिका पर उनके फर्जी दस्तखत व मोहर लगाकर छुट्टी पर जाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी से शिकायत की और बताया कि शिकायत के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सरवनखेड़ा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.