220 केवीए में मेंटीनेश के चलते पांच फैक्ट्रियों और लगभग 40 गांवो की बिजली रही गुल
रविवार को 220 केवीए में मेंटीनेश के चलते पांच फैक्ट्रियों और लगभग 40 गांवो की बिजली बंद रही है। इससे लोगो को पानी की किल्लत रही। खानचंद्रपुर मटियामऊ रोड पर 220 केवीए का सबस्टेशन है। इससे रनियां सबस्टेशन,न्यू बारा सबस्टेशन, न्यू रनियां सबस्टेशन जुड़े हुए है। सभी स्टेशनों में 220 सबस्टेशन से सप्लाई जाती है।

- लगभग 450 उधोग बंद रहे।
- मेंटीनेश के बाद सप्लाई चालू कर दी गई है।
रनियां। रविवार को 220 केवीए में मेंटीनेश के चलते पांच फैक्ट्रियों और लगभग 40 गांवो की बिजली बंद रही है। इससे लोगो को पानी की किल्लत रही। खानचंद्रपुर मटियामऊ रोड पर 220 केवीए का सबस्टेशन है। इससे रनियां सबस्टेशन,न्यू बारा सबस्टेशन, न्यू रनियां सबस्टेशन जुड़े हुए है। सभी स्टेशनों में 220 सबस्टेशन से सप्लाई जाती है।
रविवार को 220 सबस्टेशन में मेंटिनेश का काम दोपहर 2 बजे 5 बजे होना है। उस दौरान कानपुर प्लास्टिक, आदित्या पोलिपैक, फ्रंटियर फैक्टरी, वी के एग्रीकल्चर और जीपीएल फैक्ट्रियो की विधुत आपूर्ति बंद रही है। सभी फैक्टरी संचालक जनरेटर से उदपादन कर रहे है। इधर, मेंटीनेश का काम के चलते रनियां फीडर की विधुत आपूर्ति बंद है। न्यू बारा फीडर से विलसराया, जरैला, नुरा, उमरन,बलिहारा, मिसिरपुर बंद रही। वही न्यू रनियां फीडर से जुड़े परसौली, करबक, नारीखेत, किशरवल, लक्ष्छुपुरवा,करचल, हुलासीपुरवा आदि गांवों की बिजली बंद रही है।
गांव के लोगो को दोपहर में पानी की किल्लत बनी रही। लगभग 450 उधोग बंद रहे। इस संबध में अधिशासी अभियंता सुमित व्यास ने बताया कि मेंटीनेश के बाद सप्लाई चालू कर दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.