हमीरपुर

हमीरपुर मेें हवा भरते समय फटा बुलडोजर का टायर, आठ फिट तक उछले औजार, पास खड़े दुकानदार के बेटे की मौत

मंगलवार देर शाम वह बुलडोजर के टायर में हवा भर रहा था तभी वहां उसका 18 वर्षीय बड़ा बेटा कालीचरन उसे खाना देने पहुंचा। बेटे से खाना लेकर वह उसे दुकान के अंदर रखने चला गया और कालीचरन वही खड़ा हो गया

कानपुर, अमन यात्रा । ललपुरा थानाक्षेत्र के स्वासामोड़ में हवा भरने के दौरान बुलडोजर का टायर फटने से पास खड़े दुकानदार के बेटे की मौत हो गई। युवक अपने पिता को दुकान में खाना देने गया था। स्वासाखुर्द गांव निवासी जालिम मोराकॉदर गांव को जाने वाले रास्ते के पास (स्वासामोड़) पर पंचर की दुकान किए है। मंगलवार देर शाम वह बुलडोजर के टायर में हवा भर रहा था, तभी वहां उसका 18 वर्षीय बड़ा बेटा कालीचरन उसे खाना देने पहुंचा। बेटे से खाना लेकर वह उसे दुकान के अंदर रखने चला गया और कालीचरन वही खड़ा हो गया, तभी अचानक टायर तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे टायर का रिम व कड़ा जमीन से करीब दस फिट ऊपर उछलने के बाद कालीचरन के ऊपर गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से पिता जालिम उसे सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। घटना के बाद जहां स्वजन में कोहराम मचा है वहीं मोहल्ले में मातम का माहौल है।

बेटे को पिता की भूख की चिंता खीच लाई दुकान तक : पिता जालिम के अनुसार ज्यादातर वह शाम को खाना खाने वह घर जाता था, लेकिन मंगलवार को काम ज्यादा होने के कारण वह नहीं जा सका। जिस पर उसकी भूख की चिंता बेटे को सताई और वह दुकान खाना लेकर पहुंच गया। यहीं सोच कर पिता के आंसू नहीं रुक रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button