कानपुर
फिल्म की तर्ज पर पति की शादी में हुई पहली पत्नी की Entry, जानें- फिर क्या हुआ
अचानक समारोह में दूल्हे की पहली पत्नी को हंगामा करते देख वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए। इस दौरान कई बार हंगामा कर रही युवती को ससुरालियों ने समझाने का विफल प्रयत्न किया। दूसरी शादी कर रह पति सीआइएसएफ का जवान है।

कानपुर,अमन यात्रा । वर्ष 2015 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था तनु वेड्स मनु रिटन्र्स। ठीक इसी फिल्म की तर्ज पर शहर के बर्रा क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। मामला कुछ इस प्रकार से है कि बर्रा के मर्दनपुर में पति के दूसरी शादी की सूचना मिली तो पत्नी ने फौरन वहां पहुंचकर शादी रुकवा दी। बस अंतर सिर्फ इतना है फिल्म में पत्नी अपने पति को दूसरी शादी की अनुमति दे देती है। अचानक समारोह में दूल्हे की पहली पत्नी को हंगामा करते देख वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए। इस दौरान कई बार हंगामा कर रही युवती को ससुरालियों ने समझाने का विफल प्रयत्न किया। मामले में सबसे चौंका देने वाली बात ये रही कि दूसरी शादी कर रह पति सीआइएसएफ का जवान है।