अमरौधा में निःशुल्क नेत्र शिविर से 5 मोतियाबिंद मरीजों को मिलेगी राहत
अमरौधा नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अनीसा बेगम की देखरेख में बंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान, हर्ष नगर कानपुर द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शरद बाजपेई, डॉ. शशांक दीक्षित और डॉ. सौरभ भाटिया की टीम ने भाग लिया

- अमरौधा नगर पंचायत में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित
अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। अमरौधा नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अनीसा बेगम की देखरेख में बंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान, हर्ष नगर कानपुर द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शरद बाजपेई, डॉ. शशांक दीक्षित और डॉ. सौरभ भाटिया की टीम ने भाग लिया।
शिविर में तीन दर्जन से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें मोतियाबिंद के पाँच रोगी पाए गए। इन रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र टीम ने शिविर में लल्लू मंसूरी मिश्राना, रामऔतार यादव कटरा, फकीर मोहम्मद टंडन बाजार, राजाराम पटेल नगर, मुंशी और मो. निजाम बाजार वार्ड सहित कई रोगियों का परीक्षण किया।
अमरौधा नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित इस शिविर में चेयरमैन पुत्र मो. नासिर कुरैशी और मो. आसिक कुरैशी भी उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में सभासद बल्लूराम कश्यप, मो. कामिल, सुरेंद्र गौतम, देव कुमारी, अनवर राईन, फहीम राईन और नगर पंचायत कार्यालय के बृज किशोर श्रीवास्तव, रामकेश संखवार, एजाज अहमद, मोहम्मद फैसल आदि ने सहयोग प्रदान किया।
यह निःशुल्क नेत्र शिविर अमरौधा नगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है। इससे नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों को समय पर निदान और उपचार प्राप्त करने का अवसर मिला, जो उनकी दृष्टि को संरक्षित करने और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.