उरई में खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान, दूध और पनीर समेत कई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए
आगामी त्योहारों को देखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने उरई में विशेष अभियान चलाया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के अनुपालन में, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

जालौन: आगामी त्योहारों को देखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने उरई में विशेष अभियान चलाया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के अनुपालन में, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
विभाग ने आम लोगों को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई प्रतिष्ठानों की जांच की और विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
जिन प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए, वे इस प्रकार हैं:
- अमन सिंह के प्रतिष्ठान मेस० सिंह दूध डेयरी से मिश्रित दूध और पनीर।
- राजू के प्रतिष्ठान मेस० जानू डेयरी से मिश्रित दूध और पनीर।
- अजय वर्मा के प्रतिष्ठान मेस० मामा दूध डेयरी से मिश्रित दूध और पनीर।
- मान सिंह के प्रतिष्ठान मेस० पाल दूध डेयरी से पनीर।
- गुड्डू के कालपी स्थित प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध।
- जसवरन के कालपी स्थित प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध।
- अजित कुमार राठौर के मदारीपुर स्थित प्रतिष्ठान से रस्क।
- भगवत शरण के मदारीपुर स्थित प्रतिष्ठान से पिसी हल्दी।
सहायक आयुक्त जतिन कुमार सिंह ने बताया कि संग्रहित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
टीम में जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार और महेश प्रसाद शामिल थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.