औरैया
औरैया में प्रधानी चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, गांव में तनाव के बीच छह गिरफ्तार
आरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में वोटिंग के बाद देर रात विवाद हुआ था और सुबह दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चल गए। यूपी 100 और चौकी का फोर्स गांव पहुंचा तब शांति व्यवस्था कायम हो सकी है।
