जिलाधिकारी विशाख ने किया नाना राव पार्क का निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी विशाख ने नाना राव पार्क के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा को दिए। उन्होंने कहा कि पार्क को इस तरह से अलग-अलग हिस्सों में विकसित किया जाए कि आने वाले मॉर्निंग वकर्स को योगा स्थल, बैडमिंटन स्थल आदि अन्य स्थलों का बेहतरीन सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए।

कानपुर, अमन यात्रा । जिलाधिकारी विशाख ने नाना राव पार्क के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा को दिए। उन्होंने कहा कि पार्क को इस तरह से अलग-अलग हिस्सों में विकसित किया जाए कि आने वाले मॉर्निंग वकर्स को योगा स्थल, बैडमिंटन स्थल आदि अन्य स्थलों का बेहतरीन सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि पाक को इस तरह से विकसित किया जाए कि सड़क से भी पार्क का बेहतर स्वरूप लोगों को देखे तथा आने वाले लोगों को और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो। पार्क के अलग-अलग क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से पड़े बिजली के खंबे, ईट पत्थर आदि वस्तुओं को हटाते हुए पार्क को पूर्ण रूप से पार्क का स्वरूप दिया जाए। बैठने की बेहतर सुविधाओं के साथ हर 100 मीटर पर बैंच लगाई जाए तथा पार्थ के पांचवे के दोनों ओर घास लगाते हुए पार्क का स्वरूप बदला जाए। उन्होंने कहा कि पार्क में social forestry हेतु एक ऐसा स्थल बनाया जाए जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया जा सके। सड़क किनारे से ही पार्क का स्वरूप दिखे, इसके लिए पार्क के चारों तरफ ग्रीनरी स्थापित कराते हुए मॉर्निंग वॉकर के लिए और बेहतर सुविधाएं की जाए।
ये भी पढ़े- मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षक दुरुस्त करा लें अपना ब्यौरा
नाना राव पार्क में अलग-अलग स्थल विकसित किए जाए जिससे आने वाले लोगो को और सुविधा मिले तथा पार्क में विशेष रुप से बैडमिंटन स्थल, योग स्थल, आदि अन्य स्थलों का चयन करते हुए पार्क को और बेहतर स्वरूप देते हुए विकसित किया जाए। पार्क में तीन और शौचालय बनाए जाए तथा बैठक के लिए हर 100 मीटर पर बैंच लगाई जाए। पुलिस,आर्मी आदि अन्य सेवाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए पार्क के एक हिस्से में क्लाइंबिंग रोप, वाल क्लाइंबिंग ओब्सटक्ल कोर्स आदि अन्य तैयारी करने के लिए विकसित की जाए। पार्क में औषधि वाटिका, अलग-अलग प्रजाति के फूलों की वाटिका, हर्बल वाटिका को विकसित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन स्विमिंग पूल तथा नौका विहार का भी निरीक्षण किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.