26 मौतों का गुनहगार राजू निषाद ट्रैक्टर चालक अंततः पुलिस की गिरफ्त में
बीते दिवस घाटमपुर क्षेत्र के साढ थानान्तर्गत श्रद्घालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही के कारण खड्ड में पलट गई थी जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी उसका आरोपित चालक राजू निषाद आज नहर कॉरिडोर के पास से पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर : बीते दिवस घाटमपुर क्षेत्र के साढ थानान्तर्गत श्रद्घालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही के कारण खड्ड में पलट गई थी जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी उसका आरोपित चालक राजू निषाद आज नहर कॉरिडोर के पास से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उल्लेखनीय है कि इस घटना ने प्रदेश सरकार को भी हिला कर रख दिया था किंतु सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन घटना पर को नियंत्रण में करने के लिए निर्देश जारी किए और स्वयं कानपुर स्थित हैलट अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भी चिकित्सा ले रहे घायलों से बातचीत की तथा बेहतर इलाज करने का निर्देश जारी किया था।उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़े- त्योहार के मद्देनज़र जेल गेट पर मुलाकातियों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने की व्यवस्था
इस संबंध में भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी, नगर पंचायत अकबरपुर के नामित सभासद गोपाल सैनी, राजू शर्मा,रणविजय सिंह सिसोदिया , सुरेंद्र पाल शर्मा एडवोकेट,श्यामू शुक्ल आदि अनेक नागरिकों ने घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए हैं कि जितनी जिम्मेदारी पुलिस की थी उससे कहीं अधिक जिम्मेदारी आरटीओ विभाग की है इसलिए उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आखिरकार यातायात नियमों तथा काननों के पालन कराने की जिम्मेदारी प्रथमतः आरटीओ /एआरटीओ की ही होती है। बताया जाता है कि पकड़े गए चालक राजू निषाद पर गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.