उत्तर प्रदेश में कब होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानिए कब से कब तक रहेगी विंटर वेकेशन
उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जहां एक दिन पहले धूप दिख रही थी लेकिन अब अचानक से सुबह सुबह हल्का कोहरा नजर आ रहा है।

लखनऊ / कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जहां एक दिन पहले धूप दिख रही थी लेकिन अब अचानक से सुबह सुबह हल्का कोहरा नजर आ रहा है। उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया है 28 नवंबर की रात से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं हालांकि दिन के पारे में कोई खास गिरावट नहीं आएगी।

वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में सर्दी हो गई है। ऐसे में छात्र जानना चाहते हैं कि यूपी में विंटर वेकेशन कब से होंगे। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिर में या जनवरी के प्रथम सप्ताह में विंटर वेकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।

कैलेंडर के अनुसार यूपी के सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का अवकाश रहेगा। छात्र सर्दियों की छुट्टियों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। जनवरी में नए साल पर अभिभावक भी बच्चों के साथ बाहर जाने का प्लान बनाते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.